गाजियाबाद। एबीईएसआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग के पूर्व छात्रों का सम्मेलन (रिमिनीसेंस 2021) आॅनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) एमके झा एवं विभागाध्यक्ष डा. हरि मोहन गौड़ के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. गौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी पूर्व छात्रों को विद्यालय की उन्नति एवं उपलब्ध्यिों के बारे में अवगत कराया साथ ही एनबीए एक्रीडिटेशन के महत्व को बताते हुए पूर्व छात्रों को बताया कि हायर एजुकेशन की दृष्टि से एनबीए कितना महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के मध्य में विभाग के वर्तमान छात्रों द्वारा पूर्व छात्रों के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। उसके उपरान्त सभी पूर्व छात्रों ने विद्यालय में बिताए अपने अनमोल क्षणों को याद करते हुए अपने साथियों के साथ उनको साझा किया, साथ ही पूर्व छात्रों ने विद्यालय एवं विभाग द्वारा उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की एवं साथ ही वर्तमान में इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से वर्तमान छात्रों के के लिए कुछ सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में 2011 से 2020 के मध्य पास आउट हुए 64 छात्रों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरि मोहन गौड़ डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ.) सपना कटियार एवं हैड-एल्मुनाई रिलेशनस डॉ. कौशल किशोर ने सभी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।