गाजियाबाद। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए निदेशक अम्बर किशोर झा के नेतृत्व में तिमाही विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी के प्रगामी प्रयोग संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत निदेशक द्वारा 30 मार्च तक तीन अर्द्धदिवसीय हिंदी कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला के दौरान संस्था के हिंदी प्रभारी अधिकारी बीरेंद्र कुमार द्वारा टिप्पणी लेखन, सामान्य हिदायतें, मार्गदर्शन सिद्धांत तथा प्रशासनिक व विधिक शब्दावली के बारे में अधिकारीयों एवं कार्मिकों को अवगत व अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त शेष दो दिनों में हिंदी की संवैधानिक स्थिति तथा सरकारी काम-काज में राजभाषा का प्रगामी प्रयोग संबंधी उपबंधों की जानकारी, राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी वार्षिक कार्यक्रम, राजभाषा नीति, अधिनियम, देवनागरी लिपि की विशेषताएं तथा रचनात्मक वैज्ञानिकता व हिंदी में कार्य के दौरान व्याकरणिक त्रुटियां आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर उप प्राचार्य विरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र पाल शर्मा, पी.पी. कर्णवाल, रमन पाल सिंह, शीला चौधरी, आवेश कुमार त्यागी, प्रभारी जन संपर्क बीरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।