शहर
गांव बम्हेटा में टीबी रोगियों को प्रदान की गई पोषण पोटली
Nutrition packets provided to TB patients in village Bamheta


गाजियाबाद। टीबी हारेगा-देश जीतेगा। जी हां जनपद गाजियाबाद में जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी के नेतृत्व में टीबी रोगी खोज अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रदान की जा रही हैं। बम्हेटा में आयोजित एक कार्यक्रम में क्यूब रुटस फाउंडेशन के द्वारा 50 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। बम्हैटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर अंसारी, दीपाली, एसटीएस व क्यूब रूटस फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।