लेटेस्टशिक्षा

आईटीएस कॉलेज मोहननगर की एनएसएस इकाई एवं रोटरी क्लब ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

गाजियाबाद। आईटीएस मोहननगर में एनएसएस इकाई एवं रोटरी क्लब गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में सुरक्षित एवं स्वच्छ रक्तदान की व्यवस्था के तहत सक्षम चिकित्सको की टीम द्वारा रक्तदाताओं की फिटनेस की जाँच की गयी और लगभग 200 यूनिट्स का एकत्रीकरण हुआ। रक्तदान के पश्चात रक्तदान करने वाले छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों को अल्पाहार के साथ साथ, प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड और इस पुनीत कार्य में उनके योगदान के लिए एक छोटा सा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम को आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप की मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा कि संस्था ऐसे महत्तवपूर्ण पहल में हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पूर्व आईटीएस के आईटी एवं स्नातक परिसर के निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय, गाजियाबाद के रोटरी क्लब के प्रेजीडेंट सचिन गुप्ता, प्रोफेसर नैंसी शर्मा – उपप्रधानचार्य (स्नातक परिसर), आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अजय कुमार, डॉ. वीएन बाजपेई, कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अमित शर्मा, प्रोफेसर आदिल खान, डॉ. संदीप गर्ग ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया और छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि हम इस नेक कार्य में भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधन को धन्यवाद करते हुए संस्था के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था का जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता एवं जीवन रक्षा में यह बहुत बड़ा योगदान और रोटरी क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सभी की सराहना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button