- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
- पूर्व की सरकार की जमकर की आलोचना
- 2022 चुनाव का माहौल बनाने में नहीं छोड़ी कोई कसर
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विदेशों में नई पहचान बना रहा है। निवेश के लिए उत्तर प्रदेश जाने जाना लगा है। जेवर में इंटरनेशनल हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश को इंटरनेशनल बाजारों से सीधे जोड़ने का काम करेगा। किसानों को भी इंटरनेशनल बाजार में अपने उत्पाद भेजने के लिए आसानी होगी। पीएम मोदी ने सपा सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ घोषणाएं एवं शिलान्यास कर शांत हो जाती थीं लेकिन उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास की गाथा लिख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते तो 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तभी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते थे लेकिन हमने पूरी तैयारी और किसानों की रजामंदी और उन्हें भूमि का मुआवजा देने के बाद इसका शिलान्यास किया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे, उच्च शिक्षण संस्थानों से विदेशों में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी माफियाओं के ताने। अब यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। पहले राजनीतिक लाभ के लिए रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा होती थी, लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था। दशकों तक प्रोजेक्ट अटके रहते थे। देरी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा जाता था। यह एयरपोर्ट एक्सपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा। छोटे किसान यहां से सीधे जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। सभी आसपास के जिलों को एक्सपोर्ट के लिए बहुत लाभ होगा। हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान सुचारू रूप से चलाने के लिए हजारों लोगों की जरूरत होती है जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। हमने इस सोच को बदला कि दिल्ली में एयरपोर्ट है लेकिन अन्य आसपास के जिलों को भी एयरपोर्ट चाहिए। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिज्म बढ़ता है। जैसे माता वैष्णो देवी और चारधाम में हेलिकॉप्टर सेवा आने से वहां टूरिज्म बढ़ा है। आजादी के सात दशक बाद यूपी को वो मिलना शूरू हुआ है जिसका वो हकदार रहा है।
डबल इंजन की सरकार से यूपी देश का सबसे विकसित राज्य बन रहा है। रैपिड रेल कॉरिडोर हो, मेट्रो रेल कनेक्टिविटी हो, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों यह आधुनिक यूपी की नई पहचान बन रहे हैं। यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी, कभी उद्योगों के अभाव के ताने, खराब सड़कों के ताने, अपराध के ताने। यूपी के लोगों का यही सवाल था कि क्या कभी यहां की सकारात्मक छवि बन पाएगी कि नहीं। पहले की सरकार ने यूपी में जो अभाव अंधकार बनाए रखा, झूठे सपने दिखाए, वही यूपी आज अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी की इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी यूपी को नई पहचान दे रहा है। आने वाले दो तीन सालों में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा। पिछली सरकारों ने कैसे पश्चिमी यूपी के विकास को नजरअंदाज किया उसका एक उदाहरण जेवर एयरपोर्ट भी है। दो दशक पहले राज्य की भाजपा सरकार ने इसका सपना देखा लेकिन बाद की सरकारों ने इसे फंसाए रखा। एक सरकार ने तो लिखित में केंद्र को दिया था कि इस एयरपोर्ट का काम बंद किया जाए। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस सपने को साकार किया।
पंकज सिंह को कराया अपनेपन का अहसास
पीएम मोदी ने भाषण समाप्त करने के बाद मंच पर मौजूद सीएम योगी, डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संजीव बालियान आदि का हाथ उठाकर जनता का अभिभावदन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। दूसरी रो में खड़े नोएडा विधायक पंकज सिंह ने झुककर पीएम मोदी को नमस्कार किया तो पीएम मोदी ने भी अपनापन दिखाते हुए उनके कंधे को हाथ से थपथपाया।