गाजियाबाद। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा गत दिनों अपने तंबू हटाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बेरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिा की पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि यहां पर बैरिकेड पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे। फिलहाल एनएच-9 को खोल रहे हैं, इसके बाद एनच-24 को भी खोला जाएगा। उधर, दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर पर भी रोहतक रोड के एक हिस्से को दिल्ली की ओर से साफ किया जा रहा है। टीकरी और गाजीपुर बार्डर से बैरिकेड हटाए जाने के बाद दिल्ली से यूपी और हरियाणा के बीच सफर करना आसान हो जाएगा। लोगों में इस बाती की खुशी है कि गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेड हटने के बाद 11 महीने बाद ही सही फिर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आवाजाही सामान्य हो सकेगी। वैसे भी फेस्टिवल सीजन में वाहनों की अधिकता बढ़ जाती है। हालांकि गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने सात नवंबर तक रूट डायवट कर दिया है।