अब संभल में पहुंची सीबीआई की टीम, पढ़िये क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। बुधवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का संभल चर्चाओं में आ गया। इस बार शाही मस्जिद को लेकर नहीं बल्कि सीबीआई की टीम ने संभल में जींस कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। करोड़ों रुपए की हेराफेरी के मामले में सीबीआई ने संभल में रेड की है। संभल कोतवाली क्षेत्र के लाडम सराय मुहल्ले में सीबीआई की टीम ने जींस फैक्ट्री मालिक से पूछताछ करने के लिए पहुंची। बताया जाता है कि फर्जी बैंक खातों के जरिए सरकारी धान बेचकर और उसके एवज में मिले धन को निकाल लिया गया है। उसी मामले को सीबीआई छानबीन करने के लिए रेड कर रही है। इस पूरे रैकेट में संभल और मुरादाबाद के कई लोग शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड मुरादाबाद जनपद का एक युवक बताया जा रहा है। उक्त युवक ने मुरादाबाद जनपद के ही महमूदपुर माफी गांव निवासी एक व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसे सरकारी धान बेचकर फर्जी खातों के जरिए रुपये निकाले जाने की बात कही। उसने कहा कि इसके लिए लोगों के बैंक खाते खुलवाने होंगे, जिससे धान बेचकर पैसे ट्रांसफर किए जा सकें। इस व्यक्ति ने अपने लाडम सराय निवासी रिश्तेदार, जो एक जींस कारखाने का मालिक है, उससे संपर्क किया और उसके सहयोग से लगभग 20 लोगों के बैंक खाते खुलवाए। इन खातों से संबंधित पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। इन खातों में बाद में रुपये ट्रांसफर किए गए और फिर उन्हें निकाल भी लिया गया। वहीं जिन लोगों के नाम पर खाते खोले गए, उन्हें इस लेनदेन की पूरी जानकारी तक नहीं है। कई खाताधारक गरीब मजदूर हैं, जो केवल थोड़े रुपयों के लालच में अपने खाते खोलने को तैयार हो गए थे। सीबीआई की टीम बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब ही संभल पहुंची थी और संबंधित जींस मालिक के आवास पर दबिश दी। सीबीआई मुरादाबाद निवासी मुख्य आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।