गाजियाबाद। देश के मशहूर केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने इस साल से अपनी दाखिले की प्रक्रिया में कक्षा 12वी में प्राप्त अंकों के बजाए सेंट्रल यूनिवर्सिट एंट्रेंस टेस्ट नामक प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देने का फैसला लिया है। इसमें देश के प्रमुख विश्वविद्यालय जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, इलाहबाद यूनिवर्सिटी जैसे 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय इसमें भाग लेंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिट एंट्रेंस टेस्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगी।
इस निर्णय के पश्चात छात्रों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले कई वर्षो से इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाना एक औसत छात्र के लिए असंभव जैसा हो चुका था। सीयूईटी प्रवेश परीक्षा घोषित होते ही अब बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाला हर छात्र इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए बराबरी का मुकाबला कर सकेगा क्योकि कक्षा 12 बोर्ड के अंकों का इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए कोई वेटेज नहीं लिया जाएगा।
करियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में तीन खंड होंगे जिसमें एक स्टेज में कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया जाएगा व उसमें छात्रों को उनके सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एबिलिटी, सामान्य गणित व अंग्रेजी भाषा के ज्ञान पर परखा जाएगा व दूसरी स्टेज में छात्रों से उनके बारहवीं कक्षा में चुने विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे। सीयूईटी 2022 को हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी 13 भाषाओं में कराया जाएगा और यह परीक्षा जुलाई माह में होनी तय हुई है।