- इक्कीस नन्ही बेटियों को दिये प्यार भरे उपहार
गाजियाबाद। निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा लोहङी के पर्व पर निष्काम भवन में एक विशेष कार्यक्रम धियां दी लोहड़ी का आयोजन किया गया जिसमें अपनी सहयोगी संस्था एहसास महिला समिति के साथ मिलकर बेटियों को लेकर एक बङा संदेश समाज को देने की पहल निष्काम संस्था के द्वारा की गई। वरिष्ठ समाजसेवी एवं निष्काम संस्था के मुख्य सरंक्षक चानन लाल ढींगरा, सरंक्षक जगजीत सिंह जग्गी, वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एस पी सिंह, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा बजरिया के प्रधान इन्द्रजीत सिंह टीटू, वरिष्ठ अधिवक्ता गाजियाबाद हरप्रीत सिंह जग्गी एवं निष्काम व एहसास के समस्त सदस्यों नें नन्ही बेटियों के हाथों लोहड़ी जलवाकर कार्यक्रम की शुरूआत करायी। विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच, उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी गाजियाबाद सदर विनय कुमार, उपजिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर कोमल पंवार, तहसीलदार मोदीनगर हरीप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार गाजियाबाद प्रतीत सिंह, नायब तहसीलदार मोदीनगर स्वाति गुप्ता नें विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शिरकत की।दस नन्ही बेटियों को लोहङी के नेग के रूप में दिए 5100 रुपए की धनराशि के चैक।
पूर्व विधायक मोदीनगर सुदेश शर्मा सहित मोदीनगर व गाजियाबाद जिले के अनेक प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचें। संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा नें जानकारी देते हुए बताया कि निष्काम संस्था नें साल 2022 में जन्म लेनी वाली बेटियों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाने का निर्णय लिया जिसके चलते 31 बेटियों को चिन्हित कर उनके साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम भवन में धियां दी लोहड़ी का जो आयोजन किया गया यह मोदीनगर ही नहीं बल्कि पुरे उत्तर प्रदेश का पहला और बिल्कुल अलग तरह का आयोजन था जिसके माध्यम से साल 2022 में पैदा हुई बेटियों को अपनें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनाकर समाज को एक बङे बदलाव की तरफ ध्यान आकर्षित करनें तथा उन बेटियों के माता-पिता को भी एक बेटी के जन्मदाता होने पर गर्व करने का एहसास कराया गया। जसमीत सिंह के अनुसार अनोखे आयोजन में 21 नवजात बेटियों के साथ लोहङी मनाकर उन बेटियों को निष्काम संस्था की तरफ से यादगार तथा भविष्य में काम आनें वाले उपहार दिए गये तथा इसी के साथ -साथ 10 बेटियों को 5100 रुपए की धनराशि का चैक व लोहड़ी के उपहार भी दिए गए। चैक प्राप्त करनें वाले माता- पिता को इस रकम से बेटियों के नाम फिक्स डिपोजिट कराकर निष्काम संस्था को एक सप्ताह तक प्रमाण देने के लिए प्रतिबद्ध भी किया गया। विधायक मोदीनगर मंजू शिवाच, उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला व उपजिलाधिकारी गाजियाबाद विनय कुमार नें अपने हाथों से निष्काम संस्था के चैक बेटियों के माता-पिता को सौंपेते हुए कहा कि हमने अपने अब तक के जीवन में ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखा है तथा कहा कि निष्काम संस्था की सोच और उस सोच को लेकर किये जा रहे कार्य अब समाज के लिए मिसाल बनते जा रहे हैं जिसको अब अन्य लोग भी फॉलो करने लिए प्रेरित होंगे और इसके लिए निष्काम संस्था वास्तव में बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में आये समस्त परिजनों ने निष्काम की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज की भंगङÞा टीम ने लाईव परफॉर्मेंस देते हुए पंजाब का इतिहास दिखाते हुए बेहद खूबसूरत समां बांधा। पंजाबी लोक गीत, पंजाबी नृत्य, पंजाबी गिद्दा एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जसमीत सिंह की बिटिया गुन्जीत कौर का छोटी -छोटी लड़कियों को साथ लेकर उपस्थित लोगों के बीच लोहड़ी मांगने वाली प्रस्तुति लोगों के बीच अत्याधिक आकर्षण का केन्द्र बनी। मंच का संचालन बिपिन जग्गी एवं अगमप्रती सिंह के द्वारा किया गया। निष्काम संस्था के मुख्य सरंक्षक चानन लाल ढींगरा एवं जे.एस.जग्गी ने सभी अतिथियों को संस्था का दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह तथा लोहड़ी का प्रसाद भेंट कर लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद सिंह, जसदीप सिंह, रविकांत ठाकुर, जसप्रीत सिंह, राहुल बाबा, जगमोहन सिंह, प्रमोद कुमार, मनदीप सिंह, अनुप्रीत कौर, निशिथ बवीशी, जसपाल आहुजा, मोन्टू, विनय चौहान, गुन्जीत कौर, हरसिमर सिंह के साथ-साथ एहसास महिला समिति की सदस्याओं का मुख्य योगदान रहा।