
गाजियाबाद। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चेनपाल सिंह ने नेहरू नगर गाजियाबाद स्थित जिला कार्यालय पर हवन पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप पहले भी जिला गाजियाबाद में संगठन के सभी आयामों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते आए हैं आशा है आगे भी आप पार्टी संगठन के सभी आयामों को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे और जिला गाजियाबाद को प्रदेश में अग्रणी रखने में अपना योगदान देंगे। हमें भाजपा की सभी नीतियों को अंतिम पायदान तक पहुंचना है। सभी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चेनपाल सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि प्रदेश /क्षेत्र /जिला /मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।