लेटेस्टशहरशिक्षा

एचआरआईटी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का किया गया स्वागत

गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस के प्रांगण में बीटेक, एमबीए एवं एमसीए के छात्रों का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमान्शु चटवाल (सीए) ने भाग लिया तथा गेस्ट आफ ओनर के रूप में डा. पूर्णिमा उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में डा. अन्जुल अग्रवाल (वाइस चेयरमैन एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस) तथा डा. वैशाली अग्रवाल एमडी डीपीएस एचआरआईटी कैंपस भी उपस्थित रहीं। डा. अन्जुल अग्रवाल ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए निर्णय लेने की क्षमता बहुत आवश्यक है तथा उन्होंने छात्रों को कैंपस में अनुशासन में रहने व पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के महानिदेशक डा. वीके जैन ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा नई तकनीक सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा तथा अध्यापकों से प्रश्न पूछने में किसी प्रकार का संकोच न करने के लिए कहा तथा अपने ज्ञान को अपडेट करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए हिमान्शु चटवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा सफलता के सूत्र बताये एवं अपने डर को दूर कर लक्ष्य पर फोकस करने के बारे में जोर दिया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन के शर्मा ने भी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्णनिष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। कार्यक्रम का संचालन डा. रजना शर्मा ने किया। कुछ छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अनिल त्यागी, डा. एमके जैन, विनोद कुमार, डा. मधुबाला, सचिन कुमार, डा. रूपांजली आचार्य, अतुल भूषण, शैलेन्द्र सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button