गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस में फिजियोथैरेपी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईटीएस के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स सुरेन्द्र सूद ने दीप प्रज्जवलन कर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया।
कार्यक्रम को और अधिक व रोचक बनाने के लिए फ्रेशर पार्टी का थीम ऐलीगेंस आॅफ 90 रखा जिसके अनुसार फ्रेशर बेच के छात्रों को 90 के दशक के अभिनेता या अभिनेत्रियों की तरह तैयार होने के लिए कहा गया था। शुभारंभ के दौरान सीनियर छात्रों द्वारा नये छात्रों का बड़ी धूमधाम से स्वागत किया गया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आईटीएस द- एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़Þाते हुए छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।
अर्पित चढ्डा ने नवांगुतक विद्यार्थियों का तहे दिल से स्वागत किया और उन्हें अध्ययन की गंभीरता और समय के उचित उपयोग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी बताया।
डा. सीएस राम ने फ्रेशर बैच को संबोधित करते हुए एक ज्ञानवर्धक स्वागत भाषण दिया। उन्होंने छात्रों को फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में आने वाले नए अवसरों के बारे में बताते हुए छात्रों को इन अवसरों से लाभ उठाने के लिए आवश्यक कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क करने के लिए प्रेरित भी किया। डा. सीएस राम ने बताया कि हमारा कालेज रैगिंग मुक्त है तथा सीनियर बैच के पूर्वी भाटी एवं शौर्य राज ने सभी छात्रों को रैगिंग न करने का आश्वासन दिया तथा उनकी मदद करने का भी प्रण लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तृतीय वर्ष की शुभान्गी के जीवंत नृत्य के साथ हुई। प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने नृत्य गायन, नाट्य रूपांतरण आदि विभिन्न प्रस्तुतिया दीं। सभी छात्रों ने पार्टी का आनंद लिया और कार्यक्रम के सपूंर्ण आयोजन से अभिभूत हो गए। सभी रंगारंग कार्यक्रम के बाद फ्रेशर राउंड आयोजित किया गया जिसके विजेता मिस फ्रैशर मलिका त्यागी, मि. फ्रैशर अभिनव कुमार, मिस परफारमर इतिका त्यागी, मि. परफारमर मानिक कौशिक, मि. 90 फराज अहमद, मिस 90 शिखा। इस आयोजन पर फ्रेशर बैच के सभी छात्रों ने अर्पित चड्ढा, डा. सीएस राम, सभी शिक्षकों एवं सीनियर बैच का हार्दिक धन्यवाद दिया। आयोजन के अन्त में सीनियर्स द्वारा फ्रैशर को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डीजे पार्टी के द्वारा किया गया।