देहरादून। यहां नवजन चेतना परिसर में चलाए जा रहे निशुल्क पठन-पाठन कार्यक्रम में पढ़ने आ रहे बच्चों ने गुजराड़ा गांव में मुख्य सड़क मानसिंह रोड पर चलने वाले वाहनों की सुविधा के लिए बनाए गए कई स्पीड ब्रेकरों पर पीला रंग लगाकर लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक नई पहल की। नवजन चेतना की इस पहल की गुजराड़ा के सभी निवासियों ने प्रशंसा की। अब से पूर्व इस सड़क पर बनाए गए लगभग आधा दर्जन से अधिक स्पीड ब्रेकरों का वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता था जिस कारण वे दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचते थे। इतना ही नहीं सुबह के समय मॉर्निंग वाक पर जाने वाले बुर्जुगों को इन स्पीड ब्रेकरों से काफी दिक्कतें आ रही थीं। इस अभियान में परिसर में पठन-पाठन में अपना योग दे रहे रमेश पेटवाल व नरेश मलासी आदि ने बच्चों के साथ मौके पर जाकर ब्रेकरों पर पीली पट्टी लगाने में सहयोग दिया।