गाजियाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। पीएम, सीएम, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत विपक्षी दलों के सभी छोटे-बड़े नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है। नेताजी के साथ काम करने वाले छोटे-छोटे से कार्यकर्ता में और बड़े से बड़े पदाधिकारी में नेता जी के जाने का मन में मलाल है। नेता जी के साथ काम करने वाले उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने अपनी यादों को साझा किया है। सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि
मुलायम सिंह नाम से ही नहीं दिल से भी मुलायम थे। वे असली धरती पुत्र थे। असली किसान नेता थे। उन्होंने मुझे बहुत मान दिया था। मैं भूल नहीं पाता हूँ कि जब उन्होंने मुझे कानपुर का यूथ ब्रिगेड का जिÞला अध्यक्ष बनाया था तब वे कैसे एक एक साधारण से कार्यकर्ता की बात भी ध्यान से सुनते थे और समझते थे। उसकी हर समस्या का समाधान भी करते थे। उनकी याददाश्त इतनी अच्छी थी कि वे अपने हर कार्यकर्ता का नाम जानते थे तथा जब भी कोई कार्यकर्ता उनके सामने आता था तो वे उसको उसके नाम से ही बुलाते थे। वे नेता जी ऐसे ही नहीं थे। वे वास्तव में नेता थे और एक अच्छे नेता में जो गुण होने चाहिये वे सभी उनके अंदर थे। आज उनके जाने से मन बड़ा व्यथित है और हमें बहुत दु:ख है कि हमने राजनीति के एक बड़े अध्याय को खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे।