नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने बनाई एक और नई पहचान, ग्रेट प्लेस टू वर्क का मिला खिताब

गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने अपनी उपलब्धियों में एक नई पहचान सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल-शिक्षा एवं प्रशिक्षण- 2021 के रूप में कराई है। अच्छे वर्क कल्चर को बढ़ावा देने के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वे कराया जाता है जिसमें पूरी दुनिया से हजारों संस्थान इसका हिस्सा बनते हैं, उनमें से सर्वश्रेष्ठ 50 संस्थानों को विभिन्न पैमानों व स्तरों के आधार पर चुना जाता है। इस वर्ष भी 60 देशों के दस हजार संस्थानों ने इस सर्वे में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। इसमें मुख्यत: दो स्तरों पर किसी संस्थान का अध्ययन किया जाता है- ट्रस्ट इंडेक्स, कल्चर आॅडिट। दोनों प्रकार के अध्ययन में नेहरु वर्ल्ड स्कूल अपने को सर्वश्रेष्ठ साबित किया।
पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन आॅनलाइन किया गया। ग्रेटप्लेस टू वर्क के वॉल आॅफ फेम पर स्कूल का नाम देखकर नेहरु वर्ल्ड स्कूल के साथ जुड़ा हरेक सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। स्कूल के निदेशक डा. अरुणाभ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में स्कूल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को इसका श्रेय दिया व आशवस्त किया कि भविष्य में भी इसकी श्रेष्ठता को बरकरार रखने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे।
नेहरु वर्ल्ड स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबन्धन, अध्यापकों, छात्रों व कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर हेड टीचर सुसनहोम्स ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल-शिक्षा एवं प्रशिक्षण- 2021, में चुना जाना नेहरु वर्ल्ड स्कूल के वर्क कल्चर को सर्वश्रेष्ठ प्रमाणित करता है। ऐसी संस्था व नेतृत्व के साथ काम करना हम सब के लिए एक सुअवसर के समान है।