गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रियो अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव-2021 के तीसरे दिन आॅनलाइन शुरु किया गया। हेड टीचर सुश्री सुसनहोम्स ने कहा कि क्रियो इंटरनेशनल-2021 के सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मेरी ओर से साधुवाद एवं उनके शिक्षकों व अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहूंंगी, जिन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। आॅफलाइन कार्यक्रमों के अलावा तीन आॅनलाइन प्रतियोगिताएं भी थीं आई डिजाइन, पपेट मेकिंग तथा टूट-टूट टोटली ट्रांसपोर्ट। सभी प्रतियोगिताएं 5 से 11आयु वर्ग के छात्रों के लिए थीं। जिनमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय 96 स्कूलों के छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2 से 4 रखा गया है ताकि अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस महोत्सव में कुछ स्थानीय, दिल्ली-एनसीआर व देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित स्कूलों के साथ 6 देशों के स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें इंडियन एजुकेशन स्कूल कुवैत, दी न्यूहोरिजोन स्कूल, बेहरीन के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित स्कूल मायो कॉलेज अजमेर सहित आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री अरुणाभ सिंह ने कहा कि क्रियो इंटरनेशनल- 2021 ने एक बात तो सिद्ध कर दी है कि सारे विश्व में एक आयु वर्ग के छात्रों के विचार करने व सोचने का तरीका लगभग एक जैसा है।