नई दिल्ली। एनसीपी नेता एवं महाराष्टÑ सरकार मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने आज गिरफ्तार कर लिया है। नवाब मलिक को सुबह पूछताछ के लिए ईडी अपने साथ ले गई थी। नवाब मलिक का पहने मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा। पूछता पूरी होने के बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी दर्शा दी है। ईडी उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से कस्टडी रिमांड लेने की मांग की जाएगी।
अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।