लेटेस्टशहरस्लाइडर

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूनानी मेडिसन गाजियाबाद ने किया योग सत्र का आयोजन

National Institute of Unani Medicine Ghaziabad organized a yoga session

गाजियाबाद। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिन, 100 शहर, 100 संगठन कार्यक्रम के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूनानी मेडिसिन गाजियाबाद ने कमला नेहरु नगर के मैदान में योग सत्र का आयोजन। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में योग अभ्यास, प्रेरणादायक व्याख्यान, संवादात्मक सत्र और योग से संबंधित प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। योग विशेषज्ञ मयंक शर्मा और रोहन कनोइजिया ने एक घंटे से अधिक समय तक योग प्रदर्शन किया, जिसमें विभिन्न आसनों और उनके स्वास्थ्य लाभों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करते हुए दैनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने योग के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता, एकाग्रता और तनाव प्रबंधन में सुधार के विषय पर अपने विचार साझा किए। राहुल सिंह चौहान ने तनाव से शांति की ओर: योग की शक्ति विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इस सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे तनाव को कम कर सकें और मानसिक शांति प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के संरक्षक एंव एनआईयूएम गाजियाबाद के निदेशक प्रोफेसर सैयद शाह आलम के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए एनआईयूएम के सभी डाक्टर्स एवं स्टाफ को बधाई भी दी। उन्होंने विशेष रूप से प्रेरणादायक व्याख्यान और योग सत्र को बहुत सराहा। उन्होंने मुख्य अतिथि, सभी वक्ताओं और विशेषज्ञों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही ताकि योग के लाभों को और अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा, जिसमें योग के महत्व को गहराई से समझाया गया और प्रतिभागियों ने इसकी उपयोगिता को आत्मसात किया। आयुष मंत्रालय की यह पहल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि समाज में योग के प्रति जागरूकता भी फैला रही है। प्रतिभागियों ने अपनी योग मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए इस रोचक और मनोरंजक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे रचनात्मकता और भागीदारी को बढ़ावा मिला। अतिथियों द्वारा शो, टेल और पोज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.शबनम अंजुम आरा ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ. जोहेब आलम खान, डॉ. तबशीर जहां, डॉ. जमालुद्दीन, डॉ. रुश्दा सईदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button