नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की सोमवार का 100वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने भी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती के मौके पर सोमवार को उन्हें याद किया और कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी अगुवाई में बड़े आर्थिक परिवर्तन हुए एवं लाइसेंस राज का खात्मा हुआ।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी की 100वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। इसके अलावा पीएम मोदी ने पिछले साल नरसिम्हा राव की जयंती पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कही गई बातों को भी साझा किया है। भारत राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को याद करता है। उन्हें अद्भुत ज्ञान और बुद्धि का वरदार प्राप्त था।
कांग्रेस ने उन्हें दूरदर्शी नेता बताया
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती के मौके पर सोमवार को उन्हें याद किया और कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी अगुवाई में बड़े आर्थिक परिवर्तन हुए एवं लाइसेंस राज का खात्मा हुआ। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राव की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी देखरेख में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े आर्थिक बदलाव हुए तथा लाइसेंस राज का खात्मा हुआ। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद किया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने राव को याद करते हुए कहा- पीवी नरसिम्हा राव एक महान दूरदर्शी थे जो देश में आर्थिक सुधार लेकर आए। कांग्रेस के अनुभवी नेता, राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय दिया जाता है।
पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर राव की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।