


गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत के चौथे सेक्शन का शुभारंभ करने साहिबाबाद पहुंचे। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत में उन्होंने सवारी की। पहले सेक्शन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 20 अक्टूबर, 2023 को साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से ही किया था। पहला सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई 17 किमी. का था। दूसरे सेक्शन (दुहाई से मोदीनगर) का शुभारंभ पीएम ने वर्चुअली मार्च, 2024 में किया था। तीसरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन का संचालन अगस्त, 2024 में शुरू हुआ था। फिलहाल 42 किमी. के रूट पर नमो भारत ट्रेन फरार्टे भर रही है और 50 लाख से अधिक लोगों को गंतव्य तक पहुंचा चुकी है। आज से आॅपरेशनल रूट की लंबाई बढ़कर 55 किमी. हो गई है। नमो भारत के इतिहास में आज का दिन इसलिए भी खास रहेगा क्योंकि देश की सबसे तेज चलने वाली यह ट्रेन ने देश की राजधानी में प्रवेश किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं टिकट खिड़की पर जाकर टिकट खरीदा और स्कूली बच्चों के साथ नमो भारत ट्रेन में सवारी की। टिकट खरीदने के लिए प्रधानमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से नमो भारत को लेकर भी बातचीत की। पीएम मोदी नमो भारत में सवारी करके न्यू अशोक नगर स्टेशन पर पहुंचे। नमो भारत में यात्रा के दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री को गिफ्ट दिए। अधिकतर गिफ्ट्स भारत में विकास की कहानी बयां करने वाले रहे। बच्चे प्रधानमंत्री के लिए तोहफे के रूप में पेंटिग्स लेकर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री बच्चों के हाथों तोहफे पाकर बड़े खुश हुए और उन्हें दुलारा भी।