- मेरा कोविड केंद्र एप से लें नजदीकी जांच केंद्र की जानकारी
- सभी सरकारी जांच केंद्रों पर निशुल्क होती है कोविड जांच
- अब तक 21 छात्र और तीन शिक्षक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं
गाजियाबाद। शैक्षिणिक, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने के बाद लोगों का आपस में मिलना जुलना बढ़ गया है। बच्चे स्कूल जा रहे हैं और दिन भर की गतिविधियों को समूह में अंजाम दे रहे हैं। ऐसे समय में अतिरिक्त सतर्कता अपनाने की जरूरत है। इसके उलट लोग कोविड प्रोटोकॉल के प्रति थोड़े लापरवाह होने शुरू हो गए हैं। अभी ऐसा नहीं करना है। कोविड प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करना अभी भी जरूरी है। यह बातें शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहीं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों में विभिन्न स्कूलों में कुछ कोविड के मामले सामने आए हैं। जनपद में अब तक 21 छात्र और तीन शिक्षक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन परिस्थितियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से अपील की गई है कि जनपद के सभी नागरिक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही अपने आसपास यदि कोविड के लक्षण वाले किसी व्यक्ति को जानते हैं तो नजदीकी जांच केंद्र पर उनकी कोविड की जांच अवश्य कराएं। कोविड जांच केंद्रों की जानकारी ह्लमेरा कोविड केंद्रह्व एप पर मौजूद है। इस एप को आप गूगल या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप पर आपको केंद्र की दूरी, वहां तक पहुंचने का रास्ता और उस समय केंद्र बंद है, या खुला है, इसकी भी जानकारी मिलेगी। सभी सरकारी कोविड झ्र19 जांच केन्द्रों पर यह जांच प्रतिदिन नि:शुल्क की जाती है ।
हर सोसायटी में बनाएं कोविड चैंपियन
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी सोसायटी, मोहल्ले एवं मार्केट में नौजवानों के छोटे-छोटे समूह ( कोविड चैम्पियन ) बनाने का प्रयास करें। यह कोविड चैम्पियन लोगों को मास्क के उपयोग, सैनेटाइजर के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं लोगों को कोविड -19 जाँच हेतु प्रेरित करें एवं निगरानी भी करें। आपका यह प्रयास आपके, आपके परिवार के एवं समाज के कई लोगों के जीवन की रक्षा करने में अत्यन्त सहायक होगा।