आपरेशन सिंदूर की सफलता पर कैला भट्टा में मुस्लिमों ने मनाया जश्न, भारतीय सेना व हिन्दुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

गाजियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद हमारे देश भारत की भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ ‘आपरेशन सिंदूर’ के रूप में बड़ी कार्रवाई की है। आॅपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से खुश होकर पूर्व पार्षद मौहम्मद जाकिर अली सैफी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ वार्ड 95 के शहीद अशफाक उल्ला खां चौक पर जश्न मनाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए । साथ ही संबोधन में कहा कि आॅपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर पहलगाम में शहीद हुए 27 मासूम लोगों की आत्मा को शांति प्रदान की है और डेढ़ सौ करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है जिसके लिए भारतीय सेना सलाम की हकदार हैं । भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई न केवल एक कड़ा संदेश है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के शहीद होने के बाद भारत ने 14 दिन के भीतर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया । इस मौके पर रमीज राजा, सैय्यद समीर, इसरत खान, इस्माइल सैफी, सूफी फारुख, इकबाल सैफी, साबिर, गौरव शर्मा, शब्बीर सैफी, इरशाद अहमद, जहीर चौधरी कपिल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।