- लखनउ में आयोजित फार्मासिस्टों की बैठक में गाजियाबाद के फार्मासिस्टों ने भी लिया भाग
- बैठक में की गई फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा
गाजियाबाद। यूनाईटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन और प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट संगठनों की बैठक लखनउ में आयोजित की गई। जिसमें गाजियाबाद के भी अनेक फार्मासिस्टों ने भाग लिया । इस मौके पर एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई जिसमें गाजियाबाद के मुनीत त्यागी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने के लिए भी चर्चा की गई । उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल में प्रदेशभर के फार्मासिस्टों के पंजीकरण, लंबित नवीनीकरण एंव पंजीकरण से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष मुनीत त्यागी ने बताया कि वर्तमान समय में फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग, सरकारी सेवारत फार्मासिस्टों को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन, रिटेल शॉप पर कार्यरत फार्मासिस्टों को भी एक समान वेतन लागू करने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेडयूल को खत्म करने के लिए दवा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों को एकाधिकार दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही फार्मेसी प्रैक्टिस एंव रेगुलेशन एक्ट 2015 को उत्तर प्रदेश में लागू कराने के लिए टीम गठित की गई। भारत के प्रत्येक फार्मासिस्ट पद केंद्र सरकार, राज्य सरकार, संविदा के माध्यम से भर्ती किए जाने पर डी-फार्मा या बी-फार्मा दोनों को बराबर नियुक्ति का अधिकार दिये जाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य, महिला प्रदेश अध्यक्ष विनिता गौतम, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, अनस अहमद, आशीष त्यागी, ईश्वर चंद गिरि, बालेंद्र मिश्रा, अमर यादव, इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, सलाउददीन, अमित तिवारी, सचिन सैनी, सज्जन गौड़, राजेश सिंह समते अन्य फार्मासिस्ट मौजूद थे।