
गाजियाबाद। हाड़ कंपाती सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा जहां शहर में जगह- जगह आश्रय स्थल खोले गए हैं और अलाव की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर सर्दी के सितम को देखते हुए नगर निगम ने बेजुबानों को भी सर्दी से बचाने के लिए इंतजाम शुरू कर दिए हैं। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक अधिकारियों के साथ रात में निरीक्षण पर निकलते हैं और सड़क किनारे मिलने वाले निराश्रितों को आश्रय स्थलों में पहुंचाने के साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी उपलब्ध करा रहे हैं। इतना ही नहीं नगरायुक्त ने श्वानों और अन्य बेजुबानों को भी ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ा बांधने का अभियान शुरू किया है। नगरायुक्त ने आमजन से भी बेजुबानों का ठंड से बचाव करने और उनके खाने पीने का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे बेजुबान पशु पक्षी जो निराश्रित हैं, हमारे आसपास ही रहते हैं, बढ़ती हुई ठंड से प्रभावित हो रहे हैं मानवता के आधार पर निराश्रित श्वानों तथा अन्य जीवों को ठंड से बचाव हेतु घर में उपलब्ध पुराना गर्म कपड़ा बांधकर और उनके खाने पीने का ध्यान रखकर नगर निगम के अभियान में भागीदार बनें। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां उन्होंने अलाव के पास बैठे श्वान को गर्म कपड़ा बांधा और बिस्किट भी खिलाए। नगरायुक्त ने नंदी पार्क पहुंचकर गोवंश को ठंड से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा किए गए इंतजाम का जायजा लिया और बछड़े का ठंड से बचाव करने के लिए गर्म कपड़ा बांधा।