गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में निगम अधिकारियों ने संभव के अंतर्गत जनसुनवाई की। संभव में अधिकांश शिकायतें निर्माण विभाग से प्राप्त हुर्इं। निर्माण विभाग से 10, डूडा विभाग से 1, स्वास्थ्य विभाग से 3, उद्यान विभाग से 2, प्रकाश विभाग से 2, संपत्ति विभाग से 1, टैक्स विभाग से 1, जलकल विभाग से 4, अतिक्रमण से संबंधित 3 व अन्य विभाग से एक शिकायत प्राप्त हुई। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल विजयनारायण मौर्य, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव व अन्य टीम उपस्थित रही। वार्ड संख्या 24 से पवन कुमार गौतम द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद किया गया।