लेटेस्टशहर

ठंड बढ़ने पर नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं को बढ़ाने के दिए निर्देश

  • सर्दी से राहत के लिए संजीवनी बना अलाव
    गाजियाबाद।
    नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ के निर्देश के अनुसार, सर्दी के बढ़ने पर व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया है जिसमें आश्रय स्थलों पर मूल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है, इसके लिए अलाव की व्यवस्था को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। शहर में अधिकांश लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का उपयोग कर रहे हैं जिसको देखकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। शहर के मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों अस्पताल, पुलिस चौकी पर भी अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।
    अलाव की व्यवस्था पर नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि शहर के पांचों जोनो में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। सिटी जोन में 16, कविनगर जोन में 26, विजयनगर जोन में 7, मोहननगर जोन में 7 तथा वसुंधरा जोन में भी 7 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। इस प्रकार शहर के लगभग 63 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, जिसमें मुख्य रुप से आश्रय स्थलों पर, धार्मिक स्थलों पर, रेलवे स्टेशनों पर, बस स्टैंड पर, सार्वजनिक कार्यालयों के बाहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग अलाव से राहत का अनुभव कर रहे हैं।
    उद्यान प्रभारी डा. अनुज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी शेल्टर होम्स पर आश्रय हीन लोगों के लिए सुविधाएं बेहतर कर दी गई हैं जिसमें अलाव व्यवस्था को बढ़ाया गया है। अब तक 3150 किलो लकड़ी की खपत अलाव व्यवस्था में में की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button