गाजियाबाद। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल डा.वीके सिंह ने रविवार को दुहाई स्थित मूलशंकर त्यागी स्पोर्ट्स सोसायटी/ एकेडमी (एमएसटी) का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद वीके सिंह ने कहा कि यह अपने आपमें बहुत बड़ी बात है कि किसी स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन होने से पूर्व ही उसके दो खिलाड़ियों का टीम में चयन हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, कमी है तो सिर्फ उनके हुनर को पहचान कर उन्हें निखारने की। प्रतिभाओं को निखारने का जो बीड़ा केडी त्यागी ने उठाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अपनी जमीन को इस तरीके से समाज के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस्तेमान करना चाहते हैं। उत्कृष्ट कार्य इसलिए कि आप देखेंगे कि कई जगह आपको एकेडमी मिलेंगी, लेकिन वे बड़ी व्यवसायिक एकेडमिया हैं। यदि आपको अपने बच्चे को क्रिकेट के अंदर भेजना है तो पहले एकेडमिया लाखों रुपए लेती हैं और टीम में चयन कराने के लिए भी बड़ी दिक्कतें होती हैं लेकिन यहां तो एकेडमी शुरू होने से पहले ही उसके दो बच्चे आगे निकल गए। यह अपने आपमें बहुत बड़ी चीज है। हमारे इस क्षेत्र के अंदर बच्चों के अंदर प्रतिभाएं बहुत हैं, खासकर खेलकूद के लिए। सिर्फ उनको मौका मिलना चाहिए। उनको साधन मिलने चाहिए। सांसद वीके सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि जिस तरीके से एमएसटी स्पोर्ट्स एकेडमी में तैयारी की गई है, जिस तरह से यहां पर साधन जुटाए गए हैं, जिस तरीके से माहौल तैयार किया गया है, आने वाले दिनों में गाजियाबाद और आसपास के बच्चों का नाम हमेशा मूलशंकर त्यागी स्पोर्ट्स एकेडमी (एमएसटी) के साथ पूरे विश्व में फैलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रत्यनशील है कि स्टेडियम बनाए जाएं, प्रतिभाओं को मौके दिए जाएं, लेकिन एमएसटी ने एक गैर सरकारी संस्था के तौर पर जो तैयारी की है यह अपने आपके अंदर हमेशा अग्रणी रहेगी क्योंकि एमएसटी ने पहले से ही खिलाड़ियों के लिए एक रूपरेखा तैयार कर दी है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आपको किसी न किसी स्टेडियम में, किसी न किसी खेल में आपको इस एकेडमी का बच्चा खेलते हुए दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि मैंने केडी त्यागी से निवेदन किया था कि वे अपनी इस एकेडमी में कुश्ती व बॉक्सिंग के लिए भी बच्चों को तैयार करें। ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती खेल बहुत लोकप्रिय होता है, इसमें जगह की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है, सिर्फ अच्छे कोच चाहिए होते हैं। केडी त्यागी ने मुझे आश्वस्त किया है कि वे अपनी इस एकेडमी में जल्द ही इन दोनों खेलों के लिए भी माहौल तैयार करेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी, मयंक गोयल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया, पूर्व विधायक रूप चौधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, वीवीआईपी ग्रुप के एमडी प्रवीण चौधरी, मोदीनगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष रामआसरे शर्मा, भाजपा नेता सतेन्द्र त्यागीÑ, भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल, पूर्व सांसद केसी त्यागी के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता अंबरीश त्यागी, राजदीप त्यागी, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, अमरदत्त शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, अमित त्यागी, नगर निगम कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, त्यागी समाज के सभी गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुर्इं खुशी त्यागी व शिखा सहलोत को सम्मानित किया गया। एकेडमी के संचालक केडी त्यागी ने आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।