गाजियाबाद। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं व उनके आधुनिकीकरण को लेकर चर्चा की व अपने सुझाव दिए।
सांसद अनिल अग्रवाल ने कई विषयों पर केंद्रीय मंत्री से बात की। उन्होंने नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग करते हुए स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होना और उसके आधुनिकीकरण करने की मांग रखी। इसके साथ ही नया गाजियाबाद स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा व सुविधा को पुख्ता और बेहतर बनाने की भी बात रखी गयी।
सांसद ने यह भी सुझाव रखा कि गाजियाबाद जंक्शन जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन जहां पर रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे स्टेशन को एक हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाए जिससे गाजियाबाद जंक्शन स्टेशन एक मॉडल स्टेशन के रूप में जाना जाए। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद अनिल अग्रवाल के विचारों व सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना व सांसद द्वारा गाजियाबाद की आम जनता के प्रति कार्यशीलता को देखकर प्रोत्साहित किया व आश्वासित किया।