राज्यलेटेस्टस्लाइडर

यूपीडा-भारत डायनमिक्स लिमिटेड के बीच 400 करोड़ के निवेश को एमओयू हस्ताक्षरित

  • यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में झांसी में प्रथम चरण के तहत 400 करोड़ के निवेश से होगा एक इकाई का निर्माण
    लखनऊ।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उनके सरकारी आवास पर यूपीडा और भारत डायनमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के मध्य उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड के लिए 400 करोड़ रुपए के निवेश के सम्बन्ध में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर यूपीडा की तरफ से यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी तथा भारत डायनमिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर (टैक्नीकल) एनपी दिवाकर ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस एमओयू के तहत रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत भारत सरकार के उपक्रम भारत डायनमिक्स लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण के तहत इस निर्माण इकाई की स्थापना 250 हेक्टेयर भूमि में 400 करोड़ रुपए के निवेश से झांसी में की जाएगी। बीडीएल रक्षा के क्षेत्र में पब्लिक सेक्टर कम्पनी है, जिसके द्वारा आर्म्ड फोर्सेज के लिए मिसाइल और अंडरवॉटर हथियारों एवं एयरबॉर्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इस अवसर पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बीडीएल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एक निर्माण इकाई की स्थापना डिफेंस कॉरिडोर में पूंजी निवेश व अवस्थापना सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा। बीडीएल के सीएमडी कॉमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (रिटायर्ड) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए सरलीकृत नीतियां लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि बीडीएल की निर्माण इकाई का संचालन वर्ष 2023 से प्रारम्भ होगा तथा इसके माध्यम से क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बीडीएल की निर्माण इकाई की स्थापना के साथ-साथ एमएसएमई की सहायक इकाइयों की स्थापना को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button