गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस व माता सुंदरी कॉलेज आफ विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू किया गया। इसके लिए आईएमएस गाजियाबाद की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ और माता सुंदरी कॉलेज आफ विमेन की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरप्रीत कौर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने स्टूडेन्ट एक्सचेन्ज तथा फैक्ल्टी एक्सचेन्ज एवं सयुक्त शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करने में इस एमओयू की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों संस्थान मिलकर कई शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें पीजीडीएम छात्र समूह चर्चा, टीम प्रस्तुति, केस आधारित शिक्षण और सार्वजनिक भाषण जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में योगदान देंगे। प्रो. (डॉ.) हरप्रीत कौर ने इस बात पर जोर दिया कि अपनी सोच को विस्तृत रूप देना एवं उसके अनुरूप कार्य योजना बनाना छात्रों के कौशल को बढ़ाना एवं किसी भी विधा सीखने की प्रक्रिया का एक प्रमुख तत्व है। डॉ. हरप्रीत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे और फैकल्टी विकास, प्रबंधन विकास कार्यक्रमों एवं संयुक्त प्रकाशनों के साथ-साथ संसाधनों और ज्ञान को साझा करने के क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। आईएमएस एवं माता सुंदरी कॉलेज आॅफ विमेन के साथ एमओयू के हस्ताक्षर प्रक्रिया में एसोसियेट प्रोफेसर सुश्री वानी गंधा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।