गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर उन्होंने बताया कि भारत विविधता से भरा हुआ एक देश है तथा इसमें विभिन्न भाषाएं बोली एवं लिखी जाती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए तथा उसका निजी स्तर पर अधिकतम उपयोग करना चाहिए। संस्थान के छात्रों एवं शिक्षकों ने अपनी -अपनी मातृभाषा में गीतों, कविताओं आदि की प्रस्तुति की विभिन्न भाषाओं को सुनकर सभी छात्र एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजकिा डा. लक्ष्मी पांडेय ने मातृ भाषा दिवस के सफल आयोजन पर छात्रों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया।