लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद जनपद भ्रमण के दौरान ठाकुरद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में 69.58 करोड़ रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 60.70 करोड़ रुपये की 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 8.88 करोड़ रुपये लागत की 07 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उन्होंने मुरादाबाद जिला अस्पताल में स्थापित 02 आक्सीजन प्लाण्टों का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा ठाकुरद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में जनपद मुरादाबाद में शासन की विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ठाकुरद्वारा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है तथा प्रदेश निरन्तर विकास के नये क्षितिज की ओर अग्रसर है। एक जनपद एक उत्पाद योजनार्न्तगत मुरादाबाद के विश्वविख्यात पीतल उद्योग को नई दिशा व दशा प्रदान की है, जिसके फलस्वरूप मुरादाबाद एक निर्यात हब के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकारी भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियां राज्य के युवाओं को देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। मुरादाबाद में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत 14 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने में सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विधान परिषद सदस्य स्वतन्त्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।