लेटेस्टशहर

मोदी शुगर मिल किसानों का बकाया भुगतान जल्द करे: डीएम

  • किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर रालोद नेताओं ने किसानों के साथ डीएम से की बैठक
    गाजियाबाद।
    किसानों के ब्याज सहित भुगतान की मांग को लेकर रालोद नेताओं ने जिलाधिकारी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी आरके सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी और मोदी मिल के प्रतिनिधि से जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराने को कहा।
    बता दें कि पिछले सप्ताह रालोद नेताओं ने जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया था। रालोद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित शुगर मिल पर किसानों के 300 करोड़ बकाया है। लगभग तीन वर्षों का लगभग 74 करोड़ ब्याज भी बकाया है। चार वर्षों से बकाया लंबित है। इसका तुरंत भुगतान कराया जाए। रालोद के धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी और मिल प्रशासन को तलब किया और किसानों के गन्ना का ब्याज सहित भुगतान के लिए कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, सतपाल मनोटा, सत्येंद्र तोमर, योगेंद्र पतला, रामभरोसे मौर्य, जगत सिंह दोसा, विपिन प्रमुख, एडवोकेट सोनू फजलगंज, अजीत खंजरपुर, अमित चौधरी, अमित त्यागी सरना, वीर सिंह सलेमाबाद, नरेंद्र सिंह, अनिल चौधरी भोजपुर, अनिल खंजरपुर, दीपक खंजरपुर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button