राज्य

एमएलसी दिनेश गोयल जनपदवार कर रहे हैं समीक्षा बैठक, आज मेरठ में की समीक्षा बैठक, समस्याओं का कराया निस्तारण

MLC Dinesh Goyal is conducting district-wise review meetings, held a review meeting in Meerut today, got the problems resolved

गाजियाबाद। 27 मार्च 2025 को प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति दिनेश गोयल की अध्यक्षता में विकास भवन मेरठ में समिति के सदस्यों के साथ व डा. विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी मेरठ एवं मेरठ, बागपत, हापुड़ जिले से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद मेरठ, बागपत, हापुड़ के विद्युत विभाग से सम्बन्धी विभागीय कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान पिछले तीन वर्षो में किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। इससे पहले सभागार पहुंचने पर सभापति दिनेश गोयल को गार्ड आफ आनर दिया गया। मेरठ, बागपत जिले के विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं से सभापति को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों से उनका समाधान करने हेतु आदेश दिया। मेरठ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला व पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये इस पर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। इस मीटिंग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी, सदस्य विधान परिषद रतनलाल व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button