शहरस्लाइडर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अचानक तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

MLA Nand Kishore Gurjar's health suddenly deteriorated, admitted to hospital

गाजियाबाद। कलश यात्रा के दौरान पुलिस से हुई धक्का मुकी में फटे कुर्ते के साथ घूम रहे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कलेट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सपा सांसद का पुतला जलाया। इस दौरान उनके साथ आए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान गर्मी के कारण विधायक नंद किशोर गूर्जर की तबीयत बिगड़, उन्हें तत्काल यशोदा अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के सांसद को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर महापुरूषों का अपमान किया जा रहा है। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button