राजनीतिलेटेस्ट

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- जातीय उन्माद फैलाकर षड्यंत्र के तहत माहौल खराब कर रहे हैं पुलिस अधिकारी

MLA Nand Kishore Gurjar wrote a letter to the state president, saying- Police officers are spoiling the atmosphere under a conspiracy by spreading communal frenzy

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि लंबे समय समय से जनपद में अधिकारी अपना काम न करके, राजनीति कर रहे हंै। गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के द्वारा जिन अधिकारियों ने 20.03.2025 को कलश यात्रा को रोकी, कलश को खंडित किया, माताओं और बहनों के कपड़े फाड़े, श्री रामचतिमानस को खंडित और उसे फाड़ने का प्रयास किया, रामभक्तों पर लाठीचार्ज की उन अधिकारियों की जातियों को उजागर करके अब जातीय उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा है, संगठनों से सपंर्क साधकर जबरदस्ती उनसे पत्र व बयान जारी करवाए जा रहे हंै। साथ ही कमिश्नर व एसीपी के द्वारा मेरे विरोधियों को फोन करवाकर मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जो लोग टिप्पणी से मना कर रहे हैं उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है। ये लोग मुझे फर्जी मामले में फंसाने का भी प्रयास कर रहे हैं। ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिनपर दर्जनों अपराधिक मुकदमें है उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्रद टिप्पणी करवाई जा रही है जोकि अत्यंत ही चिंताजनक एवं माहौल खराब करने का प्रयास है। शराब के नशे में श्रीरामकथा को रूकवाने पहुंचे एसीपी अंकुर विहार के द्वारा अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार करते हुए अपने नंबर 9643327920 से लोनी के बेबाक खबर व अन्य व्हाट्सअप ग्रुपों पर एक ट्रोलर की भांति मेरे खिलाफ अपने उच्च अधिकारियों के कहने पर वीडियो व तस्वीरों को सुविधानुसार परिभाषित करते हुए व्हाट्सअप मैसेज प्रसारित कर रहे हैं। विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button