- लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम व सर्विलांस के लिए गाजियाबाद को मिली दो एंबुलेंस
गाजियाबाद। पूरे देश में पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं सर्विलेन्स हेतु पशुपालन निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा से जनपद गाजियाबाद को 2 मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट (एम्बूलेंस) मिली हैं। इन एंबुलेंस का का शुभारम्भ प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा किया गया। लम्पी स्किन डिजीज के सर्विलेंस एवं सूचना प्राप्त करने हेतु विकास भवन, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में कन्ट्रोल रूम संचालित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 01202829040 है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, मोदीनगर विधायक डा.मंजू सिवाच, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. महेश कुमार, राहुल राठी आदि मौजूद रहे।