उत्तर प्रदेशस्लाइडर
पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण एवं अक्षम्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने का प्रयास हैं, जो कभी सफल नहीं होंगे। मंत्री कश्यप ने कहा कि इस दु:खद आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति वे अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।