- ला आफ लेबर एडवाइजर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक श्रमायुक्त के भ्रष्टाचार का पिटारा खोला
नोएडा। ला आफ लेबर एडवाइजर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर-38 में प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा से मिला और उनसे कारखाना मालिकों की समस्याओं पर चर्चा की। मीटिंग में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने उनको श्रम विभाग की समस्याओं से अवगत कराया।
श्रम विभाग में तैनात सहायक श्रमायुक्त की शिकायत भी की गई तथा इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को पुरजोरता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि श्रमायुक्त कार्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाये ताकि काम सुचारू रूप से चल सके और समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके। नोएडा में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक कंपनियां हैं और सबसे अधिक राजस्व भी सरकार को यहीं से मिलता है। इसलिए नोएडा एवं गाजिÞयाबाद की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिये। मीटिंग में आरसी माथुर, आईएस वर्मा , डा. एस एस उपाध्याय, निरंजन गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, नेगी, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।