गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल आइडियल कॉलेज कैंंपस में एक सम्मान समारोह के दौरान मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय चैक बॉल प्रतियोगिता जो राजस्थान में होने जा रही है उसमें उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ियों की टीम में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के इन छात्रों का सिलेक्शन ट्रायल के दौरान होने के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनालिसा फ्रांसिस ने बड़े ही हर्ष के साथ इनको सम्मानित किया। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में अनेक खेल आयोजन व खेल से बच्चों का शारीरिक विकास करने पर बल दिया। इस अवसर पर अमरीश, मंजू, निशांत सिंह, सोहेल चौधरी के अलावा अध्यापक, अध्यापिकाएंं मौजूद रहीं। चयनित टीम में बालिका वर्ग में, इलमा, प्रज्ञा, जसलीन,अनुश्री, कशिश परवीन, साक्षी, प्रगति हैं जबकि बालक वर्ग में दिव्यांश, अभिनव, लकी, कृष्णा, मयंक, लक्ष्य, मोहम्मद साद, दिव्यांश राज, अभिनव चौधरी, समीर हैं। टीम के कोच निशांत सिंह व सुहेल चौधरी हैं।