गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस द्वारा पीजीडीएम (2020 -22) सत्र के छात्रों के लिए मेरिट एंड परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
स्वागत समारोह का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल, निदेशक (पी आर ) सुरेंद्र सूद एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक प्रो.(डॉ.) डीके अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपना मनोबल ऊंचा रखने और सदैव अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक (पीआर) सुरेंद्र सूद ने निरंतर आगे बढ़ने एवं गुणवत्ता पूर्ण उपलब्धिया हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
आईटीइस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभ कामनाए दी।
पीजीडी एम ( 2020 -22 ) सत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ट्राइमेस्टर प्रतिभागियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु मेरिट अवार्ड एवं परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।