गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी कर उसे भारी दामों में विदेशों में बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य तथा थाना वेव सिटी से फरार/वाँछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से मोबाइल टावरों की चोरी की 2 रेडियो रिसिवर यूनिट बरामद हुई हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद द्वारा 20,000 रुपए का पुरस्कार पूर्व से घोषित है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम कृपाल उर्फ सोनू निवासी मोगा पंजाब बताया है।