गाजियाबाद। एचआरआईटी में आयोजित मेगा एग्जीबिशन राइज इन इंडिया 2023 का समारोहपूर्वक समापन हो गया। प्रदर्शनी के अंतिम जहां जहां लोगों का उत्साह देखने को मिला वहीं प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वालों को पुरस्कार वितरित किए गए। 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा शहरों के लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉल देखकर एग्जिबिशन की प्रशंसा की। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल व डीएई के ज्वाइंट डायरेक्टर वीके सिन्हा ने इस एग्जीबिशन का जायजा लिया। समापन के दिन सभी ने अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह का आयोजन गाजिÞयाबाद में बार-बार होना चाहिए। सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किए। गाजिÞयाबाद के युवाओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिक से अधिक लाभ उठाया। सांसद अनिल अग्रवाल के प्रयासों से इस प्रकार की प्रदर्शनी गाजिÞयाबाद में आयोजित की जा रही है जिससे युवाओं को अत्यंत लाभ मिल रहा है। प्रदर्शनी में विजेता डिपार्टमेंट आॅफ एटॉमिक एनर्जी का स्टाल रहा जबकि दूसरा स्थान जियोलाजिकल सर्वे आॅफ इंडिया को और तीसरा स्थान वादिया इंस्टीट्यूट आॅफ हिमालयन जियोलॉजी मिला।