गाजियाबाद। एक फरवरी को जनपद गाजियाबाद के समस्त सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। 5 फरवरी को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत जिले में 1 से 19 साल तक के बच्चों एवं युवाओं को पेट में पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जायेगी। पेट में कीड़े होने के कारण शरीर में खून की कमी हो जाती हैं एवं बच्चे, किशोर व किशोरियां कुपोषण के साथ ही एनीमिया का शिकार हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सभी कर्मचारियों, स्कूल टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का अभिमुखीकरण कर दिया गया है। सी.एम.ओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि जनपद के समस्त सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुल एक लाख 66 हजार 943 बच्चों को स्कूल टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जायेगी।