उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीति

महापौर ने शास्त्रीनगर में निकली जयघोष के साथ पदयात्रा, प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धि

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा अलग अलग प्रकार के जन सम्पर्क अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, संगठन और सभी कार्यकर्ताओं को जनसम्पर्क करना है। इसी क्रम में गाँव चलो वार्ड चलो अभियान चलाया गया है जिसमें सभी जन को घर घर पत्रक वितरण करने हैं जिससे प्रदेश सरकार की योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी है और विशेष गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी को सहयोग देकर भारत देश का पिलर बनाने का कार्य किया गया है। इस अभियान में आज वार्ड 47 एफ ब्लॉक शास्त्रीनगर में महापौर सुनीता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जिसमें महापौर ने सर्वप्रथम मंदिर की सफाई की फिर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत पदयात्रा जयघोष के साथ कर सभी स्थानीय निवासियों को पत्रक वितरण कर योजनाओं से रूबरू कराया। इस दौरान पार्षद अमित त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश सिरोही, साहब सिंह सिरोही, मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, सेक्टर संयोजक इंद्रमणि अग्रवाल, सेक्टर संयोजक, विकास शर्मा, बूथ अध्यक्ष जे पी गौर, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, राधेश्याम त्यागी, कैलाश सिंह परिहार, रामबीर गुप्ता, डी सी त्यागी, जितेंद्र पालीवाल, मोहित पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button