- राउंड टेबल ने स्कूल में चार लाख की लागत से कराया टायलेट का निर्माण
- सेवा भारती ने मलीन बस्तियों कूड़ा चुगने वाले बच्चों के हाथ मे दी कलम:महापौर
गाजियाबाद। राउंड टेबज इंडिया के एफटीए असिस्ट के तहत गाजिÞयाबाद राउंड टेबल 308 एवं गाजिÞयाबाद यूनाइटेड राउंड टेबल 371 ने संयुक्त रूप से एवं प्रोक्टर एंड गैंबल के सहयोग से नंदग्राम स्थित सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर में टॉयलेट ब्लॉक व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया। 4 लाख की लागत से निर्माण किए गए इस टायलेट ब्लॉक व स्वच्छ पेयजल का शुभारंभ महापौर सुनीता दयाल ने फीता काटकर किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि वे स्कूल के बच्चों के संस्कार व संस्कृति को देखकर बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि यही संस्कार निजी अन्य स्कूलों में भी बच्चों में रोपित किए जाने चाहिए। सेवा भारती का नाम ही सेवा है। सेवा भारती ने मलीन बस्तियों में कूड़ा बीनने वाले बच्चों के हाथों में कलम थमाकर प्रशंसनीय कार्य किया है। मलिन व सघन आबादी के बीच सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर में पढ़ाने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं, क्योंकि वे ऐसी जगह शिक्षा की अलग जगा रहे हैं जहां के बारे में कोई सोचता नहीं है। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की संचालनकर्ता सीमा भसीन की भी प्रशंसा की और कहा कि ये चाहती थीं तो कहीं और अच्छे स्कूल में जाकर पढ़ा सकती थीं लेकिन उन्होंने इसी स्कूल को चुना और काफी समय से बच्चों में शिक्षा, संस्कार व संस्कृति के बीज रोपित कर रही हैं। महापौर सुनीता दयाल ने राउंड टेबल के सभी पदाधिकारियों व पूरी टीम की भी प्रशंसा की और कहा कि क्लब तो बहुत हैं, उन क्लबों के पदाधिकारी या सदस्य दिल्ली जाकर एंज्वाय कर आते हैं लेकिन राउंड टेबल के सभी युवा शिक्षा की अलग वहां तक जगा रहे हैं जहां सूर्य की आखिरी किरण पहुंच रही है। उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए टायलेट ब्लॉक के निर्माण के लिए बधाई दी। मेयर सुनीता दयाल ने स्कूल के प्रांगण में बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल को डेवलप करने और अन्य संसाधान जुटाए जाने के लिए डूडा विभाग के साथ बैठक कर योजना बनाए जाने का भी स्कूल प्रबंधन को दिया। इस मौके पर एरिया 5 चेयरमैन अम्बुज केजरीवाल, चेयरमैन अमन गर्ग, प्रेरित मित्तल, अभिनव गोयल, अक्षय मित्तल, अभिषेक गुप्ता, अंकुश बंसल, प्रतीक अग्रवाल, शुभम गुप्ता, सामंत सेखरी के अलावा वार्ड नंबर छह व 11 के पार्षद पति संजय त्यागी, विनोद कुमार, स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा भसीन,विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद त्यागी, कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश मित्तल, अतुल गर्ग, नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।
ॉ. अशोक राणा, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, डीएसओ डॉ. सीमा, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अनिल अग्रवाल, चेयरमैन आईएमएस ग्रुप राकेश छारिया आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।