गाजियाबाद। तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मेयर आशा शर्मा ने महेन्द्रा एन्कलेव शास्त्रीनगर में वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस केन्द्र पर रोजाना लगभग 350 लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। सोमवार को लगभग 500 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए स्थानीय लोगों ने महापौर का धन्यवाद प्रकट किया, साथ ही महापौर द्वारा वैक्सीनेशन केन्द्र पर कार्य भर संभाल रहे स्थानीय लोगों को भी बहुत अच्छी व्यवस्था संभालने के लिए शुभकामनाएं दीं एवं वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियो से भी वार्ता की, उनसे पूछा किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, पानी की किल्लत तो नहीं है जिसमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पीने के पानी, शौचालय की अच्छी व्यवस्था है। साथ ही स्थानीय डॉ. स्वाती द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र में क्या क्या और किस प्रकार कार्य किया जा रहा है, इस बारे में मेयर को अवगत कराया गया। पार्षद अर्चना सिंह, हेमलता चौधरी, मंडल अध्यक्ष दुष्यन्त पुण्डीर,अजेन्द्र चौधरी, उदिता त्यागी, पम्मी, इन्दु जोहरी एवं अन्य लोग शामिल रहे। निरीक्षण के उपरांत महापौर आशा शर्मा ने सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।