गाजियाबाद। गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा राजनगर स्थित हेड आफिस में मैनेजमेंट डवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और बिजनेस मैनेजमेंट की तकनीकी बारीकियों को एक्सपर्ट से सीखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएमए के पूर्व कार्यकारी निदेशक विनय गुप्ता रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बिजनेस डवलेप करने और उसके डाटा को आसान तरीके से सहेजने व उसका संप्रेशषण करने की विधि पावर बी आई आज के बाजार और दौर में बहुत कारगर है, उन्होंने पावर बी आई के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ अजय कुमार गर्ग मैनेजमेंट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अंकित गर्ग ने पावर बी आई के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी और उसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से हम कम समय में अपने उत्पादों की बिक्री का सेंसेक्स बना सकते हैं। पावर बी आई के की बेनीफिट, कंपोनेंट, आर्किटेक्चर के बारे में न सिर्फ लैपटाप के माध्यम से बताया बल्कि इस साफ्टवेयर को सभी प्रतिभागियों के लैपटॉप में डाउनलोड कराकर उस पर कैसे कार्य किया जाता है कि इसके बारे में अभ्यास कराया। जीएमए के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल अग्रवाल के संयोजन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रमुख कंपनियां आईटीसी, श्रीराम पिस्टंस, गुडलक स्टील्स, माइको ग्राइडिंग आदि कंपनियों के प्रोडक्शन, प्लानिंग एंड कंट्रोल, फाइनेंस एक्सपर्ट मौजूद रहे जिनमें रूपेश वर्मा, अतुल शर्मा, प्रशांत, आरूप तिवारी, अंकित कुमार, प्रसन्ना नायक, आकाश त्यागी, राहुल तायल, अक्षय खासू व सपना आदि थे।