- दस दिन में हो बलात्कारियों को सजा, 21 दिन में मिले फांसी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बलात्कार के मामलों में नया और अदभुत प्रस्ताव रखकर अन्य सभी राजनीतिक दलों के गले में फांस अटका दी है। ममता सरकार ने जो प्रस्ताव रखा है उसके मुताबिक महिला के साथ बलात्कार करने वाले किसी भी अपराधी को दस दिन के अंदर न्यायिक सुनवाई पूरी कर सजा देने का प्रावधान रखा है। इस प्रस्ताव में यह भी प्रस्तावित है कि बलात्कार के अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा सुनाने के 21 दिन के अंदर ही फांसी का दंड दे दिया जाये। ममता सरकार ने विधानसभा के इस विशेष सत्र में रखे गए इन दोनों प्रस्तावों में अपनी सरकार का जो रुख दिखाया है उससे भाजपा के उन सभी नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है जो एक माह पूर्व हुई महिला डाक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर पिछले तीन हफ्ते से भी अधिक समय से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और ममता सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ममता सरकार ने ये प्रस्ताव लाकर देश को यह संदेश दे दिया है कि उनकी सरकार महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की दरिंदगी को लेकर बेहद संवेदनशील है और वो स्वयं महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ऐसे मामलों को अधिक संजीदगी से ले रही हैं।