गाजियाबाद में होगा 29 से 31 मई तक मेजर सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट

गाजियाबाद। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रथम मेजर सब जूनियर स्टेट बैंडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन गोल्फलिंक लैंडक्रॉफट स्थित सिटी क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में 29 से 31 मई तक होगा। पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए संस्था की ओर से बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस में संस्था के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग में विजेता को 10, उप विजेता को 7 तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 4-4 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 मई को विधायक अजीत पाल त्यागी करेंगे व अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ललित जायसवाल करेंगे। संस्था के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि संस्था द्वारा निरंतर स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इससे गाजियाबाद के खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को सुधारने का मौका मिल रहा है और वे स्टेट व नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे र्हैं। अंजुल अग्रवाल, गुलशन भाम्बरी, बी एल बत्रा, दिव्यांशु आदि भी प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद रहे।